इस दिग्गज नेता की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां

breaking news
breaking news

पश्चिम बंगाल में तृणमुल कांग्रेस के एक दिग्गज नेता की हुई हत्या, तृणमुल कांग्रेस नेता रज्जाक खान की गोली मार की हत्या, इस पूरी घटना को घर जाते वक्त दिया अंजाम, सुत्रों को अनुसार एक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर दक्षिण 24 परगना जिले के भांगोर स्थित अपने घर पर लौट रहे थे नेता रज्जाक खान, वही स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाश सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे हुए थे और कर रहे थे रज्जाक खान का इंतेजार, जैसे ही रज्जाक की बाइक काशीपुर के बिजयगंज पहुंची तभी बदमाशों ने झाड़ियों से निकलकर शुरू कर दी गोलीबारी, इतना ही नहीं मौत की पुष्टि करने के लिए बदमाशों ने धारदार हथियारों से भी उनपर कई बार जानलेवा वार किए, घटना के बाद कोलकाता पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए जांच की शुरू, शोकत मोल्ला के बेहद करीबी माने जाते थे रज्जाक खान, केनिंग ईस्ट से विधायक शोकत मोल्ला ने हत्या का इलजाम ISF पर लगाया है

Google search engine