राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य से जुड़ी मेदांता अस्पताल से बड़ी खबर, डूडी के स्वास्थ्य में हो रहा सकारात्मक सुधार, डूडी के शरीर में ऑक्सीजन लेवल हो रहा है सामान्य, मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने हटाया वेंटिलेटर, फिलहाल मेदांता के ICU 3 में ही रखा गया है डूडी को, अगले 24 घण्टे डूडी के स्वास्थ्य को लेकर बेहद अहम, अब बढ़ रही है डूडी की रिकवरी की स्थिति, आज डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मेदांता के चिकित्सकों से ली डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी, डूडी के परिजनों से भी की चौटाला ने मुलाकात, पुत्र अजय, भतीजे अतुल सहित परिजनों से की मुलाकात, दअरसल बीते रविवार डूडी को हुआ था ब्रेन हेमरेज, इसके बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हुआ था डूडी का ऑपरेशन, स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण डूडी को किया गया था गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट