अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, उर्मिला जैन भाया का नामांकन हुआ निरस्त, अंता उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के आवेदन पत्रों की आज हुई है संविक्षा, 21 आवेदन पत्रों में से 20 आवेदन पत्र हुए स्वीकार, वही उर्मिला जैन भाया द्वारा कांग्रेस के भरा गया नामांकन हुआ निरस्त, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने दी जानकारी, प्रमोद जैन भाया की पत्नी है उर्मिला जैन भाया, अंता उपचुनाव में मुकाबला है रोचक, प्रत्याशी की बात करे तो कांग्रेस से है प्रमोद जैन भाया, बीजेपी से है मोरपाल सुमन, वही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा



























