प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पंचायतीराज और शहरी निकाय पुनर्गठन पर राजस्थान कांग्रेस ने गठित की कमेटी, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने बनाई पांच सदस्यों की कमेटी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जस्साराम चौधरी, पीसीसी के उपाध्यक्ष जगदीश जांगिड़, महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी, आरजीपीआरएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीबी यादव और कुम्हेर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह मेहरावर को किया कमेटी में शामिल,यह कमेटी पुनर्गठन और परिसीमन पर आने वाले सुझाव और शिकायत को देखेगी, उसके समाधान के लिए भी करेंगे काम, शिकायतों का अध्ययन कर पीसीसी चीफ को रिपोर्ट भी देगी कमेटी, इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सुझाव भी देगी, शिकायत और उनके निस्तारण में सहयोग भी करेगी कमेटी, जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों से परिसीमन के संदर्भ में सतत संपर्क भी रखेगी कमेटी
