राजधानी के सबसे पॉश इलाके में स्थित शासन सचिवालय की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक आई सामने, यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के मेन गेट पर शुक्रवार देर रात एक फॉर्च्यूनर कार ने मारी जोरदार टक्कर, टक्कर कितनी तेज रही होगी कि भारी भरकम लोहे का गेट टूट कर गिर गया नीचे, गनीमत यह रही कि वहां तैनात पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को कोई नहीं आई चोट, जांच में जुटी अशोक नगर थाना पुलिस अब इस पूरे मामले को खंगाल रही है अलग-अलग एंगल से, बताया जा रहा है कि शुक्रवार मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे की है यह घटना, देर रात सिविल लाइन फाटक की ओर से एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर आई और गेट पर मार दी जोरदार टक्कर, हादसे के बाद फॉर्च्यूनर में सवार तीनों आरोपी कार लेकर हो गए मौके से फरार, चूंकि मामला मुख्यमंत्री कार्यालय का था, सो पुलिस ने इस पूरे मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरे के जरिए गाड़ी के नंबर को किया ट्रेस, इसके बाद महज एक घंटे के अंतराल में कार और चालक सार्थक को ले लिया हिरासत में, हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है पुलिस, लेकिन हिट एंड ड्रिंक का बताया जा रहा है यह पूरा मामला