राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, सीएमओ में भजनलाल शर्मा ने ली बैठक, वही PM मोदी के दौरे से पहले कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, कर्मचारी की मृत्यु पर उनके माता पिता को भी पेंशन मिलेगी, निराश्रित बेटे और बेटी को भी मिलेगा फायदा, महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान, महाराणा प्रताप खेल यूनिवर्सिटी जयपुर स्थापना के विधेयक को मिली मंजूरी, अगले सत्र में लाया जाएगा बिल, मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटा में फीस घटाई गई, अब 31 लाख रुपए से घटाकर 23 लाख 93 हजार रुपए की गई, सिविल सेवा नियम में संशोधन : कार्मिक के निधन पर माता पिता को 30% तक पेंशन मिलती है, अब इसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया है, कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल और प्रेमचंद बैरवा ने की प्रेस वार्ता, कहा-
भजनलाल कैबिनेट के बड़े फैसले
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जयपुर के बिल के प्रारूप का अनुमोदन किया
यह विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स साइंस टेक्नोलॉजी पर शोध को बढ़ावा देगा
खेलों की गुणवत्ता और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आएगा
यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगा
यह सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में काम करेगा
NRI कोटे में संशोधन
NRI की फीस 31 लाख और मैनेजमेंट कोटा की फीस 9 लाख थी
35 फीसदी मैनेजमेंट और 15 फीसदी NRI कोटा की थी
अभी तक 5 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के प्रावधान थे
राजमेस कॉलेजों को इससे नुकसान हो रहा था
कैबिनेट ने किया संशोधन
NRI कोटा की फीस मैनेजमेंट कोटा की ढाई गुणा होगी
अब यह 24 लाख से कम रह जाएगी
संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने दी जानकारी, कहा – हिंदुस्तान के परिप्रेक्ष्य में महाराणा प्रताप के नाम से आप सभी परिचित हैं। महाराणा प्रताप के नाम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी
जो खेलों को विशेष प्रोत्साहन देगी
सिविल सेवा नियम को लेकर कैबिनेट में हुआ फैसला
कर्मचारी की मृत्यु के बाद माता–पिता को 30 फीसदी पेंशन मिलती थी
अब कैबिनेट ने नियम 62 (3) को विलोपित कर दिया है
अब माता–पिता को भी 50 फीसदी पेंशन मिलेगी
मानसिक विमंदित या निशक्त बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी
पहले 8550 की जगह सीमा बढ़ाकर 13750 तक की
पहले शादी के बाद निःशक्त बच्चों को पारिवारिक पेंशन नहीं थी
राजस्थान पर्यटन सेवा नियम में संशोधन
अब चौथा प्रमोशन भी मिलेगा
वरिष्ठ निदेशक को भी मिल सकेगा प्रमोशन



























