दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा में पास होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में किया बड़ा बदलाव, आतिशी मार्लेना को सौंपे गए दो अहम विभाग, सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी दी आतिशी को, अभी तक ये दोनों विभाग संभाल रहे थे सौरभ भारद्वाज, इसके बारे में सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी फाइल, इससे पहले आतिशी के पास शिक्षा और ऊर्जा समेत 12 विभागों की है जिम्मेदारी, अभी दिल्ली सरकार में आतिशी के पास महिला विकास, शिक्षा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग जैसे हैं अहम मंत्रालय, वही सौरभ भारद्वाज के पास पहले स्वास्थ्य, पानी, शहरी विकास, सेवाएं, इंडस्ट्री समेत थे कई अहम मंत्रालय