अन्ना हजारे एक बार फिर करने जा रहे आंदोलन, इस दिन से करेंगे अंतिम सांस तक अनशन

anna hazare
anna hazare

समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर किया चौंकाने वाला ऐलान, महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून को लागू करने की मांग को लेकर अन्ना हजारे भूख हड़ताल करेंगे शुरू, अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर साफ कहा है कि अगर लोकायुक्त कानून तुरंत लागू नहीं किया गया तो वे 30 जनवरी 2026 से अपने गांव रालेगण सिद्धि में आमरण अनशन कर देंगे शुरू, अन्ना हजारे ने राज्य के सीएम देंवेद्र फडणवीस को लिखी है चिट्ठी, इस चिट्ठी में उन्होंने भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही, अन्ना हजारे ने कहा- ये देश कानून के आधार पर चला है, लोकसभा और विधानसभा में मुख्य काम कानून बनाना है, मैंने आज तक 10 कानून बनाए, अभी राज्य में सशक्त लोकायुक्त कानून होना जरूरी है, इसके लिए सरकार और हमारे बीच हो गई काफी मीटिंग, सरकार ने आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक लोकायुक्त कानून नहीं आया, इसलिए मैं अब इस इरादे पर आ गया कि सशक्त लोकायुक्त कानून अगर नहीं आया तो हमें जीने की कोई इच्छा नहीं

Google search engine