कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी

ak antony son join bjp
ak antony son join bjp

कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में हुए शामिल, अनिल ने BBC विवाद के बाद जताया था कड़ा विरोध और छोड़ दी थी कांग्रेस पार्टी, अनिल एंटोनी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन, अनिल एंटनी रह चुके है केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के पूर्व संयोजक, बता दे 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद अनिल एंटनी ने जनवरी में छोड़ दी थी कांग्रेस, अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी कांग्रेस सरकार में रह चुके है केंद्रीय रक्षा मंत्री, इसके अलावा वे रह चुके हैं केरल के मुख्यमंत्री भी

Google search engine