हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद अशोक तंवर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में फिर से हुए शामिल, तंवर ने 2019 लोकसभा चुनाव के बाद और हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को कहा था अलविदा, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ राजनीतिक मतभेद और पार्टी में खींचतान के बाद अशोक तंवर ने कांग्रेस को कहा था अलविदा, अशोक तंवर ने आज महेंद्रगढ़ के गांव बवानिया में राहुल गांधी की मौजूदगी ने ज्वाइन की कांग्रेस, अशोक तंवर हिसार से लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस के रह चुके हैं अध्यक्ष, तंवर 5 अक्तूबर 2019 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में हुए थे शामिल, इसके बाद जनवरी 2024 में भाजपा में हुए थे शामिल, भाजपा के टिकट पर तंवर ने सिरसा से लड़ा था लोकसभा चुनाव, जिसने उन्हें मिली थी हार, तंवर की गिनती होती है राहुल गांधी के करीबियों में