चार राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, TMC, RJD और कांग्रेस की निर्णायक जीत तय: बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजों में भाजपा को लगा बड़ा झटका, बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने शानदार जीत की दर्ज, तो वहीं पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस का जलवा कायम, आसनसोल से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल पर 1 लाख से अधिक मतों के साथ बनाई निर्णायक बढ़त, वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के बाबुल सुप्रियो ने माकपा की सायरा शाह हलीम को 19,908 मतों के अंतर से हराया, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर बनाई निर्णायक बढ़त, वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर बनाई निर्णायक बढ़त, इस तरह लोकसभा की 1 और विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का नहीं खुला खाता
RELATED ARTICLES