मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका, तीन साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले समंदर पटेल शुक्रवार को पुन: कांग्रेस में हुए शामिल, नीमच जिले के जावद के भाजपा नेता समंदर पटेल माने जाते है ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक, आज उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की ली सदस्यता, सैकड़ों वाहनों के काफिले और अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे समंदर पटेल का कमलनाथ ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर कांग्रेस में किया स्वागत, इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह और विधायक जीतू पटवारी समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद, बता दें वर्ष 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था तो पटेल ने भी भाजपा कर ली थी ज्वाइन, वही फिर से कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पटेल ने कहा- भाजपा में उन्हें न तो सम्मान मिला और न ही कोई मंच, इसके अलावा भाजपा में है भारी भ्रष्टाचार