राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी, विधानसभा चुनाव से पहले लगातार जारी है अधिकारियों के फेरबदल का दौर, 23 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, रामनारायण बडगूजर को कार्यकारी निदेशक, RSBCL, अलका मीना को अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग, रामरतन सांकरिया को भू प्रबंधन अधिकारी, सीकर, नितेंद्र पाल सिंह को उपस्थापक, विभागीय जांच, सुभाष चंद्र शर्मा को अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, जयपुर, नरेंद्र चौधरी को प्रबंधक सतर्कता खाद्य आपूर्ति निगम,
हरफूल पंकज को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जोधपुर,
संजू पारीक को उपखंड अधिकारी, बदनोर, ब्यावर,
सुशीला वर्मा को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीगंगानगर, सुमन मीणा को उपखंड अधिकारी बोली, सवाई माधोपुर, प्रियंका तलानिया को एडीएम, अनूपगढ़, विष्णु कुमार गोयल को प्रबंधक, कार्मिक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, निधि सिंह को सहायक कलेक्टर, बूंदी, शिप्रा शर्मा को उपखंड अधिकारी वजीरपुर, गंगापुरसिटी, संघमित्रा बरडिया को उपखंड अधिकारी मांगरोल, सविना बिश्नोई को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, निधि नारनोलिया को सहायक कलेक्टर, बानसूर, रजनी माधिवाल को उपखंड अधिकारी, भिनाय, मोनिका जाखड़ को सहायक कलेक्टर, अजमेर, सुप्रिया को सहायक कलेक्टर, टोंक, प्रियंका को बिश्नोई, सहायक कलेक्टर, जोधपुर, वीरेंद्र सिंह को उपखण्ड अधिकारी, सेड़वा, बाड़मेर, नीतू करोल को उपखंड अधिकारी मंडावर, दौसा किया गया नियुक्त