सारण को पकड़ा प्लानिंग के तहत, ढाका को नहीं करेंगे गिरफ्तार वरना कई बड़े नाम होंगे बेनकाब- किरोड़ी मीणा

img 20230223 225418
img 20230223 225418

भर्ती परिक्षाओं के पेपर लीक कांड के मुख्य सरगना भूपेंद्र सारण को SOG ने गुरुवार शाम बेंगलुरु एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, वहीं पेपरलीक मामलों को लेकर लगातार बड़े खुलासे के जरिए गहलोत सरकार को घेरते आ रहे दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सारण की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल लगाया बड़ा आरोप, डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले भूपेन्द्र सारण को SOG ने पकड़ा है प्लानिंग के तहत, SOG अधिकारी मोहन पोसवाल के नेतृत्व में पकड़ा गया है भूपेन्द्र को, जिसके खुदके तार जुड़े हैं पेपर लीक माफ़ियों से, जिसके प्रमाण मैं पूर्व में दे चुका की किस प्रकार कांस्टेबल भर्ती लीक परीक्षा में ऊदा राम को मुजरिम बनाकर मामले को रफ़ा दफ़ा करने का काम किया था पोसवाल ने, भूपेन्द्र सारण ,सुरेश ढ़ाका और SOG अधिकारी मोहन पोसवाल की दोस्ती के प्रमाण भी दे चुका हूं मैं पूर्व में ही, मोहन पोसवाल के भूपेन्द्र सारण की महिला मित्र के साथ भी थे संबंध, पेपर लीक कांड में जब भूपेन्द्र सारण काट रहा था फरारी, तब मोहन पोसवाल का इनके निवास पर था आना जाना, इन दोनों को फरार करवाने में अधिकारी मोहन पोसवाल का है बड़ा हाथ, मेरा मानना है की ये सुरेश ढाका को नहीं करेंगे गिरफ्तार, जिसका दावा मैं कर चुका हूं पूर्व में की गई प्रेस वार्ता में भी, यदि सुरेश ढाका पकड़ा गया तो कांग्रेस केकई विधायक, मंत्री एवं अधिकारियो के बड़े नाम इस पाप में आएंगे सामने

Google search engine