केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह आज रहे हरियाणा के दौरे पर, इस दौरान अमित शाह ने हरियाणा के करनाल, हिसार और झज्जर में की चुनावी रैली, इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना, कहा- भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे को बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री, उन्हें हरियाणा के विकास से नहीं है कोई मतलब, क्या ये झज्जर और रोहतक का करा पाएंगे विकास, हरियाणा की सभी 10 सीट हारेगी कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब दिल्ली में देंगे अपनी सेवाएं, वहीं राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा- राहुल बाबा को मैं यह कहना चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर है भारत का और रहेगा, इसे हम लेकर रहेंगे, राम मंदिर का इन्हें दिया था निमंत्रण, लेकिन ये लोग नहीं गए, इनकी सोच है अल्पसंख्यकों वाली, जब गर्मी पड़ती है तो राहुल बाबा निकल जाते हैं थाईलैंड, जबकि प्रधानमंत्री मोदी जवानों के बीच मानते हैं छुट्टियां, सोनिया गांधी अपने बेटे को बनाना चाहती है प्रधानमंत्री, हरियाणा वालों को प्रधानमंत्री मोदी पर है पूरा अधिकार, जब वह गुजरात के थे मुख्यमंत्री, तो वहां भी हरियाणा की करते थे बात, जब दिल्ली आए तब भी हरियाणा की करते हैं चिंता, कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा को मिला 41 हजार करोड रुपए, अब मोदी सरकार ने दिये 2 लाख 70 हजार करोड रुपए