सांसद चंद्रशेखर हुए अरेस्ट, समर्थकों ने ईंट-पत्थर बरसाए तो पुलिस ने भांजी लाठियां

chanadra shekhar azad (rawan)
chanadra shekhar azad (rawan)

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) चीफ और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद (रावण) आज प्रयागराज में हुए हाउस अरेस्ट, कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से करने जा रहे थे मुलाकात, विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना इलाके में सड़क पर किया जमकर हंगामा, खुली सड़क पर बरसाए ईंट-पत्थर, पुलिस और प्राइवेट गाड़ियों में की तोड़फोड़, दुकानों के सीसें फोड़े, यमुनानगर करछना थाना अंतर्गत भड़ेवरा बाजार में चक्का जाम करने की कोशिश, भगदड़ में कई आम राहगीर हुए घायल, भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां, पीएसी और आरएएफ को मौके पर बुलाया, पुलिस ने भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, इससे पहले अपने समर्थकों के साथ चंद्रशेखर ने प्रयागराज के सर्किट हाउस से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने गेट बंद करके उन्हें रोक दिया.

Google search engine