राजस्थान विधानसभा में बोले भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा, अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने लगाई थी पर्ची, इस दौरान विधायक कंवरलाल मीणा ने बजरी खनन का उठाया मुद्दा, इस दौरान विधायक मीणा ने पूर्व मंत्री का ज़िक्र करते हुए, कहा- पिछली सरकार में अवैध खनन खूब फला-फूला, विधायक कंवरलाल मीणा बोले- ‘भाया रे भाया, खूब खाया, एक गांव तो पूरा खाया’, इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने कंवरलाल मीणा के बयान पर उठाए सवाल, विधायक मीणा के इस बयान को लेकर सदन में कुछ देर बनी रही शोरगुल की स्थिति, याद दिला दें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त हुए राजेंद्र गुढ़ा ने तत्कालीन खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर तंज कसते हुए उस समय कहा था, ‘भाया रे भाया, खूब खाया, एक गांव तो पूरा खाया’