राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मंत्री और भाजपा दिग्गज नेता भवानी सिंह राजावत ने अपनी ही भजनलाल सरकार पर उठाए सवाल, भवानी सिंह राजावत स्वास्थ्य उपचार के लिए कल आए थे जोधपुर, सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राजावत ने कहा- भले ही प्रदेश में राज भाजपा का है, लेकिन ब्यूरोक्रेसी हावी है, जनप्रतिनिधियों की सुनी नहीं जाती, जब राजावत से पूछा गया कि आप वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे हैं, तब और अब में फर्क महसूस करते हैं? इस पर मैडम राजे के करीबी ने कहा- ब्यूरोक्रेसी उस समय भी हावी थी और आज भी है ब्यूरोक्रेसी हावी, जनप्रतिनिधि का काम होता है जनहित के मुद्दों को उठाना, लेकिन उनकी नहीं होती है सुनवाई, भवानी सिंह राजावत ने नरेश मीणा को लेकर कहा- नरेश मीणा ने अच्छा किया है, दो-चार थप्पड़ और मारना चाहिए था, हो सकता है कि नरेश मीणा जनप्रतिनिधि बनता या नहीं बनता, लेकिन उसकी बात सुनी जानी चाहिए थी. राजावत ने आगे कहा- विधायकों की नहीं सुनी जाती है बात