Politalks.News/Rajasthan. गहलोत सरकार में खनन मंत्री और बारां विधायक प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री और सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की है. खनन मंत्री भाया को सीधे-सीधे भ्रष्ट बताते हुए भरत सिंह ने लिखा कि प्रदेश में अवैध खनन माफिया तब तक पनपता रहेगा, जब तक खनिज विभाग का भ्रष्ट मुखिया इस पद पर बना रहेगा.
प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर पहले भी कई बार सीएम गहलोत को पत्र लिख चुके सांगोद विधायक भरत सिंह ने अपने पत्र में खनिज विभाग में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बारां जिले से ही निकलती है. भरत सिंह ने सीएम को लिखा कि आपने ‘बिल्ली को दूध की रखवाली‘ पर लगा रखा है. भरत सिंह ने सीएम गहलोत से अनुरोध किया कि भ्रष्ट लोगों को जिम्मेदार पद से हटाया जाए. छोटे कर्मचारियों को निलंबित करना सही नहीं है, खनिज विभाग के मुखिया को निलंबित किया जाए.
यह भी पढ़ें: कोरोना ले रहा भयावह रूप, सीएम गहलोत ने ओपन लाइव समीक्षा बैठक में दिए लॉकडाउन के संकेत
प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगाते हुए भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि बारां जिले के कडेयाबन में चरागाह भूमि पर अवैध खनन करते 1 अप्रैल को रामस्वरूप सहरिया युवक की मौत हो गई. कडेयाबन में पूर्व में भी अवैध खनन करते तीन सहरिया मर चुके हैं. यह बहुत पुरानी घटना नहीं, सिर्फ कुछ महीने पुरानी घटना है. बारां जिले में सहरिया और मजदूर मरते हैं, मगर अवैध खनन कभी बंद नहीं होता है. बारां वह जिला है, क्योंकि यहां के मंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को छांट छांट कर लगाते हैं. बारां के जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव जो अभी जेल में है, उनको भी मंत्री प्रमोद जैन भाया की पसंद पर ही बारां में लगाया गया था.
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस तरह का पत्र लिखा हो. इससे पहले भी वो नीतियों को लेकर सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. भरत सिंह ने भ्रष्ट अधिकारियों को पोस्टिंग देने को लेकर कई बार राज्य सरकार को पत्र लिखे. खासकर उदयपुर रेंज IG और तत्कालीन कोटा SP सत्यवीर सिंह को पोस्टिंग देने को लेकर सवाल खड़े किए थे.
यह भी पढ़ें: पितलिया के नामांकन वापसी को लेकर BJP पर लगे बड़े आरोप, डोटासरा के बयान पर पूनियां का पलटवार
इससे पहले सांगोद विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पीडी खाता सिस्टम को वापस लेने की भी मांग की थी. भरत सिंह ने सरकार द्वारा ग्राम पंचायत का पैसा सीधा पंचायतों के खातों में नही डालकर पी डी खाता खोल भुगतान ट्रेजरी के जरिए करवाने को सरासर गलत बताया था. उन्होंने इसे किसी अनुभवहीन गैर जिम्मेदार अधिकारी के सुझाव पर सरकार द्वारा कदम उठाना बताया था.