bharat singh on gehlot
bharat singh on gehlot

राजस्थान में कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने करवाया मुंडन, सांगोद से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने अपनी ही सरकार के विरुद्ध मुण्डन करवा जताया विरोध, इसके साथ ही एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, अपने पत्र में भरत सिंह ने लिखा- कोटा में रिवर फ्रंट के उद्घाटन पर आपको मैरी हार्दिक बधाई, आपका कोटा में स्वागत करने के स्थान पर मैंने अपने निवास पर सॉंगोद विधानसभा क्षेत्र के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ “गृहमंत्री मुर्दाबाद” के नारे लगाने की घोषणा की, उन्होंने आगे प्रमोद जैन भाया को लेकर लिखा- “माया” के भ्रष्टाचार को आप द्वारा प्रदान किया गया खुला सर्मथन तथा “खान की झोपड़ियों” गाँव को कोटा जिले में शामिल नही करने पर आपके संकल्प पर मैं खेद प्रकट करता हूँ, उन्होंने आगे कहा- ‘गाँधीवादी अशोक जी गहलोत को यह शोभा नही देता है आपका ईमान मर चुका है, आपके ईमान के मरने पर मैं मुंडन करवाकर अपने कैश आपको कर रहा हूँ भेंट, कृप्या यह तुच्छ भेंट स्वीकार करें व महात्मा गाँधी को याद कर उनके बतलाएं गए “सात” पाप पर चिन्तन करें, मुख्यमंत्री का यह पद स्थाई नही है,

Leave a Reply