राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया विवादित बयान, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिए जा रहे भारत रत्न को लेकर दिया विवादित बयान, बीते दिन नागौर जिले के दौरे पर आए रंधावा ने केंद्र सरकार की ओर से आडवाणी को दिए जा रहे भारत रत्न पुरस्कार पर खड़े किए सवाल, रंधावा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- भाजपा मांग करती रही कि आडवाणी को दे दो भारत रत्न, लेकिन भारत रत्न तो दिया जाता है मरे हुए को, रंधावा के इस बयान से खड़ा हो गया है विवाद, इस साथ ही रंधावा ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा- आरएसएस पर बैन किसने लगाया ? गुजरात के सरदार वल्लभ भाईपटेल ने लगाया था बैन, आरएसएस को कहा था देश विरोधी, जनसंघ बना था 1955 में, इनको राम मंदिर से इतना ही लगाव था तो प्राण प्रतिष्ठा में लालकृष्ण आडवाणी को क्यों नहीं लेकर गए, जिन्होंने शुरू की थी रथ यात्रा