राजकुमार रोत ने अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों को पर हुई चर्चा!

rajkumar roat met amit shah
rajkumar roat met amit shah

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में ग्रहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बीएपी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, वही सांसद राजकुमार रोत ने अमित शाह से कई मुद्दों को लेकर की चर्चा, मिली जानकारी के अनुसार सांसद रोत ने भील प्रदेश की मांग की, पांचवी और छठवीं अनुसूची के प्रावधानों को धरातल पर लागू करने और आदिवासी से जुड़े मुद्दों के बारे में की बात, बता दें भारत आदिवासी पार्टी लंबे समय से भील प्रदेश की कर रही है मांग, भील प्रदेश में 4 राज्यों के 49 जिले शामिल किए जाने की बात की जा रही है

Leave a Reply