2a3e6bcd 4a64 4527 9c90 a314f7e9455f
2a3e6bcd 4a64 4527 9c90 a314f7e9455f

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भांकरोटा हादसे के पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात, वही इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने किया बड़ा ऐलान, जयपुर अग्निकांड में हादसे को लेकर SMS हॉस्पिटल में बर्न यूनिट की सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 50 लाख रूपये देने की घोषणा की, मीडिया से बात करते हुआ बोले बेनीवाल-हादसा दुखद था, ऐसे हादसों को रोकने के लिए काम होने चाहिए, पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराए सरकार, पॉलिटिकल माइलेज लेने नहीं आया हूं मरीजों के स्वास्थ्य को देखने आया हूं, जब से सरकार बनी तब से घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी, RLP इस व्यवस्था को लेकर सड़कों पर लड़ेंगी, वही वसुंधरा राजे पर बोले मुझे तो ये नहीं पता कि वो है कहां, बेनीवाल ने नरेश मीणा के मामले पर कहा- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जो बेकसूर है उनकी जमानत की जाए, नरेश मीणा केके कानून हाथ में नहीं लेना था, वही इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल को लेकर दिया बड़ा बयान, बेनीवाल ने भजनलाल को बताया अशुभ, कहा- भजनलाल जी राजस्थान के लिए अशुभ है, आगे पता नहीं क्या क्या घटनाएं होगी, ईश्वर बचाए राजस्थान को, हम जल्द ही उतरेंगे सड़कों पर, कांग्रेस बीजेपी की गोद में बैठ कर सरेंडर हो गई, क्यो कि कांग्रेस के लोगों ने जिस तरह से पेपर लीक करवाए, कांग्रेस वाले आंदोलन करने की करते है तैयारी तो बीजेपी वाले बोलते है की तुमको अंदर करवा देंगे

Leave a Reply