पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान, देश के गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर डोटासरा ने कसा तंज, शाह की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और IPS तबादला सूची को लेकर डोटासरा ने दिया बयान, सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- क्या देश का गृह मंत्री ख़तरे में है? क्योंकि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के जयपुर दौरे पर राजस्थान की पूरी पुलिस को उनकी सुरक्षा में झोंक दिया गया, जिनके हवाले देश की सुरक्षा है, उनको क्या ख़तरा हो सकता है कि भाजपा सरकार ने 15 IPS समेत करीब 4000 पुलिसकर्मियों को अमित शाह जी की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी में तैनात कर दिया? डोटासरा ने आगे कहा- अगर सरकार ने इतनी मुस्तैदी राज्य की कानून व्यवस्था संभालने में लगाई होती, तो भाजपा के शासन में राजस्थान कभी ‘अपराधिस्थान’ की ओर अग्रसर नहीं होता, आज प्रदेश में बदमाश, बजरी माफिया और अपराधी हावी है, ऐसे में सरकार आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़कर गृह मंत्री की सुरक्षा में भारी पुलिसबल कैसे लगा सकती है? मुख्यमंत्री जी.. अगर दिल्ली से गृह मंत्री जी के हाथों #पर्ची मिल गई हो, तो महीनों से लंबित IPS की सूची जा कर दीजिए, ताकि प्रदेश में कानून का राज इकबाल हो सके



























