भजनलाल सरकार ने 72 IAS को किया इधर से उधर, बदले सभी कलेक्टर, जाने आपके जिले के अधिकारी का नाम

img 9680
img 9680

राजस्थान में भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों के किए तबादले, 32 जिलों के बदले जिला कलेक्टर, सिद्धार्थ सिहाग को लगाया गया मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव, कनिष्क कटारिया को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क) विभाग जयपुर, विश्वमोहन शर्मा को आयुक्त, मिड डे मील,जयपुर, ओम प्रकाश बुनकर को आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग, राजेंद्र सिंह शेखावत को सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, प्रकाश चंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक, रुड़सीको-RUIDP, नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर, रुक्मणी रियार को आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर, हिमांशु गुप्ता को उद्योग आयुक्त और आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय, नामित मेहता को जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा, अविचल चतुर्वेदी को SMSA, राजस्थान शिक्षा परिषद, जयपुर, हरजीलाल अटल को जिला कलेक्टर फलोदी, आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर, अलवर, कानाराम को जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़, आलोक रंजन को जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़, एमपी मीणा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड, लक्ष्मी नारायण मंत्री को जिला कलेक्टर, पाली, कल्पना अग्रवाल को जिला कलेक्टर कोटपूतली-बहरोड, पुष्पा सत्यानी को जिला कलेक्टर, चुरु, अजय सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर, झालावाड, गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर, जोधपुर, चिन्मयी गोपाल को जिला कलेक्टर, झुन्झनू, शुभम चौधरी को जिला कलक्टर, सिरोही, सुरेश कुमार ओला को आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर, कमर उल जमान चौधरी को जिला कलेक्टर, सीकर, डॉ.भंवरलाल को जिला कलेक्टर, राजसमंद, आशीष मोदी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर, अंकित कुमार सिंह को जिला कलेक्टर, डूंगरपुर, डॉ.अरुण गर्ग को जिला कलेक्टर सलूंबर, बाबूलाल गोयल को निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन,जयपुर, बालमुकुंद असावा को जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन, बचनेश अग्रवाल को संयुक्त शासन सचिव, PHED, वासुदेव मलावत को अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो, नीलाभ सक्सेना को जिला कलेक्टर,करौली, डॉ. खुशाल यादव को जिला कलेक्टर, सवाईमाधोपुर, सौरभ स्वामी को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकर्घा विकास निगम, अंजलि राजोरिया को जिला कलेक्टर, प्रतापगढ़, इंद्रजीत यादव को जिला कलेक्टर, बांसवाड़ा, सीताराम जाट को निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, बीकानेर, ओमप्रकाश बैरवा को आयुक्त विभागीय जांच, जयपुर, जसमीत सिंह संधू को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, प्रताप सिंह को जिला कलेक्टर, जैसलमेर,

डॉ. रविंद्र गोस्वामी को जिला कलेक्टर कोटा, रोहिताश्व सिंह तोमर को जिला कलेक्टर, बारां, उत्सव कौशल को जिला कलेक्टर, ब्यावर, गौरव सैनी को जिला कलेक्टर, गंगापुर सिटी, श्वेता चौहान को जिला कलेक्टर, केकड़ी, अवधेश मीणा को जिला कलेक्टर, अनूपगढ़, देवेंद्र कुमार को जिला कलेक्टर, दौसा, सुशील कुमार को जिला कलेक्टर, बालोतरा, अक्षय गोदारा को जिला कलेक्टर, बूंदी, निधि बीटी को जिला कलेक्टर, धौलपुर, डॉ. सौम्या झा को जिला कलेक्टर, टोंक, अभिषेक सुराणा को आयुक्त, निगम हेरिटेज और सीईओ स्मार्ट सिटी जयपुर, नित्या के को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण,अजमेर, डॉ. टी शुभमंगला को आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर दक्षिण, देशल दान को आयुक्त, नगर निगम, अजमेर, राम प्रकाश को आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर, सलोनी खेमका को CEO, इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा), भिवाड़ी, सोहनलाल को सीईओ, जिला परिषद बीकानेर, डॉ.धीरज कुमार सिंह को सीईओ, जिला परिषद, जोधपुर, सिद्धार्थ पालानीचामी को लगाया सीईओ, जिला परिषद ,बाड़मेर

 

 

img 9675
img 9675
img 9676
img 9676
img 9677
img 9677
img 9678
img 9678
Google search engine

Leave a Reply