breaking
breaking

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार के ख़िलाफ़ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी थी धरने पर बैठने की धमकी, एक साल पूर्व उद्घाटन हो जाने के बाद भी सेंट्रल पार्क स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम को नहीं खोने जाने को लेकर गहलोत ने दी थी धरने पर बैठने की धमकी, 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 5 पर देने वाले थे गहलोत धरना, वहीं अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने मानी पूर्व सीएम गहलोत की बात, अब राज्य सरकार ने की गांधी वाटिका म्यूजियम को 2 अक्टूबर से खोलने की घोषणा, इसे लेकर गहलोत ने कहा- गांधी वाटिका म्यूजियम को आम जनता के लिए खोलने हेतु गांधी दर्शन समिति द्वारा 28 सितंबर को धरना किया जाना था आयोजित, आज राज्य सरकार ने की है गांधी वाटिका म्यूजियम को 2 अक्टूबर से खोलने की घोषणा, मैं गांधी दर्शन समिति के जीएस बापना, हनुमान शर्मा नायला एवं धर्मवीर कटेवा सहित सभी सदस्यों को देता हूं बधाई, इस धरने की घोषणा के बाद से मिल रहा था ऐतिहासिक अभूतपूर्व जनसमर्थन, जिसके दबाव में आखिरकार सरकार को यह फैसला करना पड़ा, यह है जनभावना की जीत

Leave a Reply