राजस्थान की भजनलाल सरकार ने फिर किया बडा प्रशासनिक फेरबदल, 165 RAS, 3 IAS, 3 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, गजेंद्र सिंह राठौड को एडीएम, अजमेर, अरुण हसीजा को अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी विभाग, देवाराम सैनी को रजिस्ट्रार,कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, सुखबीर सैनी को सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर, राजेश वर्मा को सचिव, खादी बोर्ड, जयपुर, अरुण कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, ARD, बृजेश चंदोलिया को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर, लक्ष्मीकांत बालोत को एडीएम, ब्यावर, रामावतार गुर्जर को निदेशक, सीमेट, जयपुर, सुरेश कुमार नवल को एडीएम प्रथम, जयपुर, अरविंद सारस्वत को अतिरिक्त आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर, दिनेश कुमार शर्मा को सीईओ, जिला परिषद, दौसा, पंकज ओझा को अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, जयपुर, ज्योति चौहान को कार्यकारी निदेशक यातायात, परिवहन, सीमा कुमार को अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर, जवाहर चौधरी को CEO, जिला परिषद, जालौर, भगवत सिंह को संयुक्त शासन सचिव, सहायता विभाग, तूलिका सैनी को जिला रसद अधिकारी, प्रथम जयपुर, कैलाश चंद शर्मा को सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, गुंजन सोनी को राजस्व अपील अधिकारी, हनुमानगढ़, हरि सिंह मीणा को एडीएम, श्रीगंगानगर, रामरतन सौंकरिया को जिला परिषद सीईओ, झुंझुनू, श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर, रामवतार गुर्जर को सीईओ, जिला परिषद, बारां, चंचल वर्मा को शासन उप सचिव, गृह (अपील) विभाग, अरविंद कुमार झाखड़ को एडीएम, सतर्कता, श्रीगंगानगर, उम्मेदी लाल मीणा को एडीएम, हनुमानगढ़, नरेश बुनकर को एडीएम,सलूंबर, राजेश जोशी को रजिस्ट्रार, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा, ममता कुमारी तिवारी को रजिस्ट्रार, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा, नसीम खान को CEO, राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर, अनिल कुमार पुनिया को CEO, जिला परिषद, चितौड़गढ़, डॉ.प्रभा व्यास को उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, ज्योति ककवानी को जिला रसद अधिकारी, अजमेर, महिपाल कुमार को CEO, नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड, नाथद्वारा, मुकेश कुमार कलाल को उपसचिव, राज्यपाल जयपुर, अशोक कुमार मीणा को शासन उपसचिव,कृषि विभाग, सावन चायल को शासन उप सचिव, आयुर्वेद विभाग, जितेंद्र ओझा को विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास, उदयपुर, बलदेवाराम धोजक को भू प्रबंधन अधिकारी, सीकर, राकेश गुप्ता प्रथम को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग, कोटा किया गया नियुक्त, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश