राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा आयोजित कराए गए ग्रामीण ओलंपिक पर किए गए खर्च की भजनलाल सरकार कराएगी जांच, आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान निर्दलीय विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने ओलंपिक खेलों पर हुए खर्च को लेकर पूछा था सवाल, इस पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा- मंत्रालय का जितना है बजट, उससे चार गुणा ज्यादा इस ओलंपिक खेल पर किया गया है खर्च, इसके बाद भी न तो कोई स्टेडियम बनाया गया और न ही विभाग के लिए बनाए गए कोई असेसट्स, हम वित्त विभाग से कराएंगे इसकी जांच, साथ ही चीफ स्पोटर्स अफसर की भी कराई जाएगी जांच, बता दें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता हुई थी आयोजित, इसमें प्रदेश के 58.51 लाख खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन