भजनलाल सरकार है कुठाराघात और भ्रमित करने व झूंठ बोलने वाली सरकार- गोविंद सिंह डोटासरा

dotasara on bhajanlal sharma
dotasara on bhajanlal sharma

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा जोरदार निशाना, ERCP योजना व हरियाणा से यमुना के पानी को हुए MOU पर रखी अपनी बात, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- प्रदेश की भजनलाल सरकार जिसे हम कहते हैं पर्ची वाली सरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल एक रात रुकते नहीं, इन्हें घूमने के लिए हेलीकॉप्टर दे दिया गया, इन्हें सिर्फ झूठ बोलने और जोर जोर से बोलने के लिए कहा गया है, ये जोर जोर बोलने का आरएसएस और भाजपा का है एजेंडा, यह डबल इंजन की सरकार राजस्थान के लोगों को कुठाराघात करने, भ्रमित करने और झूठ बोलने का कर रही है काम, पानी मिलने वाला नहीं है, MOU क्या हुआ उसका नहीं है पता, इनके प्रवक्ता को जानकारी करनी चाहिए साझा, उस पर हमारे प्रवक्ता भी देंगे अपनी जानकारी, इनकी आभार यात्रा हो रही है फेल, इनकी आभार यात्राओं में नहीं जुट रही है भीड़, हरियाणा से पानी मिलने वाला नहीं है, यह है इनकी सच्चाई

Google search engine