साल के आख़िरी दिन और मंत्रिमंडल गठन के बाद भजनलाल सरकार ने प्रदेश में किया प्रशासनिक फेरबदल, जबकि 6 IAS अधिकारियों के किए तबादले, IAS श्रेया गुहा – ACS सहकारिता, IAS आनंद कुमार – ACS गृह, IAS अर्चना सिंह – शासन सचिव गृह, IAS महेंद्र सोनी- अतिरिक्त महानिदेशक HCM,रीपा, IAS एच.गुईटे – आयुक्त निशक्तजन, IAS हरिमोहन मीणा- निदेशक,पब्लिक सर्विसेज में है शामिल, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश