राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया एक और बड़ा फैसला, भजनलाल सरकार ने CBI को राज्य से जुड़े मामलों में निष्पक्ष जांच के लिए दी अनुमति, इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- जो कहा सो किया, प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी को पूरा कर रही सुशासन को समर्पित हमारी सरकार, राजस्थान में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए प्रदेश सरकार ने लिया अहम निर्णय, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को राज्य से जुड़े मामलों में निष्पक्ष जांच हेतु राज्य सरकार से सामान्य सहमति की दी गई अनुमति, इस निर्णय से सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई होगी सुनिश्चित, राजस्थान को भ्रष्टाचार की पीड़ा से मुक्त कराने हेतु हमारी सरकार पूर्ण रूप से है संकल्पबद्ध