‘अपराधी हैं भगत सिंह कोश्यारी’, शिंदे और पूर्व राज्यपाल की मुलाकात पर बरसे संजय राउत

sanjay raut
sanjay raut

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुलाकात पर भड़के ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत, पूर्व राज्यपाल को बताया महाराष्ट्र का अपराधी, राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का सबसे बड़ा अपराध कोश्यारी ने किया है जो उस समय राज्यपाल थे, सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया है कि यह कितना बड़ा अपराध है, वहीं सीएम शिंदे को भी बताया अपराधिक प्रवृति वाला इंसान, संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र ने देखा कि भगत सिंह कोश्यारी ने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को तोड़ने के लिए इस घटना का दुरुपयोग किया, सुप्रीम कोर्ट ने भी कोश्यारी के उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए कानून और संविधान का गलत इस्तेमाल करने की बात कही, ऐसे पूर्व राज्यपाल को मुख्यमंत्री अपने वर्षा बंगले में बुलाकर गले लगा रहे हैं, संजय राउत ने यह भी कहा है कि भगत सिंह कोश्यारी को अपने कर्मों का फल जल्द ही मिलेगा और कानूनी तरीकों से मिलेगा, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके वर्षा स्थित सरकारी आवास पर की मुलाकात, इन दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका लेकिन सियासी गलियारों में विभिन्न राजनीतिक चर्चाएं का दौर हुआ है गर्म

Google search engine