देश में जब से नया मोटर व्हीकल कानून लागू हुआ है, तब से ताबड़तोड़ कई गुना चालान काटने की खबरे वायरल हो रही हैं. इनमें गाड़ी से ज्यादा कीमत के चालन कटने से लेकर चप्पल, लुंगी या आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर भी चालान काटे जाने की खबरे जमकर वायरल हो रही है. इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय ने अफवाहों को लेकर जनता को सतर्क करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया है जिसका शीर्षक है ‘अफवाहों से सावधान…!’
गडकरी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि अफवाहों से सावधान…! नए मोटर व्हीकल एक्ट में आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने और लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर चालान काटने का प्रावधान नहीं है. ट्वीट में यह भी कहा गया कि गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने, गाड़ी का शीशा गंदा होने और चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर भी चलान काटने का कोई कानून नहीं है.
अफवाहों से सावधान…!#TrafficFines #MotorVehicleAct pic.twitter.com/vd2gLu72i3
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) September 25, 2019
इससे पहले नितिन गडकरी ने भी चालान को लेकर अफवाह और भ्रम फैलाने पर कुछ पत्रकारों को घेरा था. गडकरी ने ट्वीट किया था, ‘मुझे खेद है, आज फिर हमारे मीडिया के कुछ मित्रों ने सड़क सुरक्षा कानून जैसे गम्भीर विषय का मजाक बनाया है. मेरा सबसे आह्वान है कि लोगों की जिंदगी से जुड़े इस गम्भीर मसले पर इस प्रकार गलत जानकारी फैलाकर लोगों में भ्रम ना पैदा करें.’
मुझे खेद है, आज फिर हमारे मीडिया के कुछ मित्रों ने सड़क सुरक्षा कानून जैसे गम्भीर विषय का मजाक बनाया है। मेरा सबसे आह्वान है, लोगों की जिंदगी से जुड़े इस गम्भीर मसले पर इस प्रकार गलत जानकारी फैला कर लोगों में भ्रम ना पैदा करें। pic.twitter.com/MTSOxWxiqM
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 24, 2019
अब नितिन गड़करी को सोशल मीडिया के यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कुछ यूजर्स ने कहा कि एक मोटर साइकिल सवार का 20 हजार रुपये और मोटर कार पर 50 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है. इसका लग्जरी लोगों पर तो फर्क कितना पड़ेगा, पता नहीं लेकिन मध्य वर्गीय परिवार इसके बोझ तले दबा जा रहा है.
Middle-class people who have bought the on finance or by their savings will feel the pain of high challan as we r seeing nowadays 20k+ fine is imposed on 50k motor vehicle. But what about rich and super rich in what way this act will bring fear on owners of branded luxury cars?
— Anandeshi Naresh Chandra (@anandeshi_NC) September 25, 2019
एक यूजर ने कौन बनेगा करोड़पति के मीम के दिखाया कि केबीसी होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक प्रतिभागी से पूछा, ‘आखिर क्या करिएगा एक करोड़ रुपये का’ इस पर जवाब मिलता है, ‘सर मैं चालान जमा करूंगा’. वहीं एक यूजर ने कहा कि चालान तो शक्तिमान का भी चालान कटा था. तुम किस खेत की मूली हो.
चालान तो शक्तिमान का भी कटा था तो तुम किस खेत की मूली हो बे…
😜😜😜😜😜#TrafficFines pic.twitter.com/ZVa409GGIX— विनय धनोतिया (@vinayporwal84) September 26, 2019
एक यूजर ने कहा है कि मैंने डर के मारे पिछले एक महीने से बाइक को हाथ तक नहीं लगाया है.
सर पहली बार चेतावनी दे कर छोडने का भी कर देते। ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया है एक महीने से गाड़ी हाथ नहीं लगाई है डर से 🙄
— Deepak Lahri 🇮🇳 (@DeepakLahri3) September 26, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा कि आप नया कानून नहीं लाए बल्कि पुलिस वालों की कमाई का नया जरिया लाए हैं. पुलिस वालों के जरिए लोगों का शोषण कर रहे हैं.
आप नया कानून नहीं लायें है बल्कि पुलिस वालों की कमाई का नया जरिया लाये हैं। क्या इससे पहले कानून नहीं था उसका पालन तो करा नहीं सके बल्कि पुलिस वालों के जारीये लोगों का शोषण कर रहे हैं।
कहीं आप को भी मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म कि तरह हेलमेट कम्पनियों से पैसे तो नहीं मिले हैं।
— ।।। (@Gyanend52878974) September 26, 2019
अन्य यूजर ने कहा कि हमें ट्रैफिक नियम से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि जितने की ईएमआई नहीं बनती, उतने का इंश्योरेंस है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 35 हजार से ऊपर है. इसपर भी थोड़ा ध्यान दीजिए.
हमें आपके ने ट्रैफिक नियम से कोई दिक्कत नहीं है दिक्कत तो आपसे है क्या ट्रांसपोर्टरों की बात समझते हैं इतने की गाड़ी की ईएमआई भी नहीं बनती इतना का इंश्योरेंस है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस35000 ऊपर है इसको आप क्वार्टर ली करवाओ यहां 6 महीने का करवाओ मंदा है इसलिए दिक्कत है जय हिंद
— Pankaj@5 (@Pankaj516165045) September 25, 2019
ऐसे ही कुछ यूजर्स ने अलग—अलग वीडियो के जरिए भी अपना हाल—ए—दर्द जाहिर किया है.
What a sense of traffic .#Change #changinglives pic.twitter.com/OinRz9c4ck
— Pradeep Rai (@pradeepraiindia) September 25, 2019
बीच सड़क बैठे हुए पशुओं का क्या?
एक चौथाई सड़क घेर कर लगी हुई दुकानों / ठेलो का क्या?
कही से भी कटे हुए डिवाइडर का क्या?
बारिश में सड़कें पानी से लबालब भरी रहती है, उसका क्या?
हमारी गाड़ियां और रीढ़ की हड्डी को हो रहे नुकसान का क्या?
मनमर्जी प्रकार के स्पीड ब्रेकर का क्या?
— Priya Sharma ✳️ (@p_sharma92) September 26, 2019