बेनीवाल की चेतावनी- जरूरी हुआ तो बेरिकेडिंग हटाकर करेंगे दिल्ली कूच, सिंघवी का बेनिवाल को चैलेंज

कड़कड़ाती ठंड में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर पर चल रहा महापड़ाव चौथे दिन भी जारी, बेनीवाल ने खुद अपने हाथों से समर्थकों को जलेबियाँ की वितरित, अगर हनुमान बेनीवाल में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर दुबारा सांसद का चुनाव लड़ कर देख ले- सिंघवी 

हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में RLP का पड़ाव चौथे दिन भी जारी
हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में RLP का पड़ाव चौथे दिन भी जारी

Politalks.News/Rajasthan. कृषि कानूनों के विरोध में कड़कड़ाती ठंड में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर पर चल रहा महापड़ाव आज चौथे दिन भी जारी है. इस बीच हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन के उग्र होने के संकेत देते हुए कहा कि ज़रूरी हुआ तो एक-दो दिन बाद पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग हटाकर दिल्ली कूच करने की भी कोशिश करेंगे. वहीं छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने एक बार फिर सांसद हुनमान बेनीवाल को सांसद पद से इस्तीफा देकर अकेले दम पर दुबारा लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

आपको बता दें, किसान आंदोलन के समर्थन में शाहजहांपुर बोर्डर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता फिलहाल सभी शांतिपूर्ण तरीके से पड़ाव डाले बैठे हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कल तीसरे दिन भी कडाके की सर्दी रात वहीं पर गुजारी. इस बीच सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि किसानों के समर्थन में रालोपा विधायकों, पदाधिकारियों, अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं और किसान-युवा समर्थकों के साथ शाहजहांपुर बोर्डर पर पड़ाव जारी है. बेनीवाल ने कहा कि सभी मिलकर आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं और जरूरी है तो तो एक-दो दिन बाद पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडिंग हटाकर दिल्ली कूच करने भी करेंगे.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पड़ाव स्थल पर एकजुट हुए कार्यकर्तओं और समर्थक किसानों के खाने-पीने का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है. इसकी एक तस्वीर सोमवार रात देखने को मिली. यहाँ सांसद हनुमान बेनीवाल ने खुद अपने हाथों से समर्थकों को जलेबियाँ वितरित की. इस दौरान सांसद बेनीवाल के साथ रालोपा प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ से रालोपा विधायक पुखराज गर्ग भी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: जनवरी में मिलेगा प्रदेश कार्यकारिणी, राजनीतिक नियुक्तियों और केबिनेट विस्तार का कांग्रेसियों को तोहफा

वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री व भाजपा से छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने एक बार फिर सांसद हुनमान बेनीवाल को सांसद पद से इस्तीफा देकर अकेले दम पर दुबारा लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली है. सिंघवी ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हनुमान बेनीवाल भाजपा के समर्थन के कारण चुनाव जीतकर सांसद बने थे, यदि उनके खुद पर हिम्मत और विश्वास है, तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और नागौर से आरएलपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहिए.’

Leave a Reply