अंदरखाने कांग्रेस के साथ मिली है भाजपा- बेनीवाल
अंदरखाने कांग्रेस के साथ मिली है भाजपा- बेनीवाल

आज से शुरू हुए राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हुआ जबरदस्त हंगामा, भारी हंगामे के बीच हनुमान बेनीवाल की RLP के तीनों विधायक एक दिन के लिए किए गए सस्पेंड, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने पर हुई स्पीकर ने की तीनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई , पेपर लीक प्रकरण पर तीनों विधायकों ने वेल में आकर जताया था विरोध, तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर किया था जोरदार हंगामा, इसी बीच अब सांसद हनुमान बेनीवाल स्पीकर की कार्रवाई के साथ साथ बीजेपी के मौन रहने पर जताया गहरा विरोध, बेनीवाल ने कहा- आज पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर राजस्थान की विधानसभा में RLP के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन करके राजस्थान के युवाओं की पीड़ा को रख रहे थे आसन के समक्ष, मगर सत्ता के इशारे पर आसन ने RLP के विधायकों को मार्शल बुलाकर निकलवा दिया बाहर, यही नहीं एक दिन के लिए तीनो विधायकों को कर दिया निष्कासित भी, यह है लोकतंत्र की व्यवस्था का अपमान है, एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जी लोकतंत्र की व्यवस्था को सशक्त करने की करते है बात, दूसरी तरफ निष्पक्ष भूमिका निभाने के स्थान पर राज्य सरकार के इशारे से युवाओं की आवाज उठाने वाले आरएलपी विधायको को सदन से करते है निष्कासित, वहीं आज BJP का दोहरा चरित्र भी पुन: आ गया सदन में सामने, चुंकि जब मार्शल RLP के विधायकों को निकाल रहे थे बाहर, तब भाजपा के विधायक बैठे थे मुकदर्शक बनकर, जबकि पूर्व में कभी ऐसा कोई वाक्या सदन में होता था तो समूचा विपक्ष ,विपक्ष के करता रहा है सभी विधायको का संरक्षण, चाहे वो किसी भी दल से हो, ऐसे में यह तय है कि भाजपा पेपर लीक मामलो में सीबीआई जांच की मांग कर रही है केवल औपचारिक रूप से, अंदरखाने कांग्रेस के साथ है भाजपा

Leave a Reply