बेनिवाल चर्चा में बने रहने के लिए विवाद करते हैं, अपने राजनीतिक जीवन में विवादों के सिवा उन्होंने कुछ नहीं किया- हरीश चौधरी

वहीं गाड़ी के शीशे टूटे होने पर हरीश चौधरी ने कहा कि ये जांच का विषय है, जो बात उन्होंने करी उससे स्थानीय लोगों का ये विरोध था. हर किसी के ऊपर वो लांछन उठाते हैं.... पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के बाड़मेर किले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार देर रात सांसद हनुमान बेनीवाल और केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर हुए हमले के आरोप के सवाल पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि, किसी तरह का कोई हमला हुआ ही नहीं, हनुमान बेनीवाल का जो राजनीतिक करियर है उसके अंदर उन्होंने विवादों के अलावा और किया ही क्या है. कोई भी सकारात्मक सोच, सकारात्मक कार्य आज तक उन्होंने जीवन में नही किया. एक उन्होंने दिशा तय कर रखी है कि कोई भी विवाद करूँ और चर्चा का विषय बनूं.

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो👆

वहीं गाड़ी के शीशे टूटे होने पर हरीश चौधरी ने कहा कि ये जांच का विषय है, जो बात उन्होंने करी उससे स्थानीय लोगों का ये विरोध था. हर किसी के ऊपर वो लांछन उठाते हैं. पिछले दिनों उपचुनाव के अंदर भी उन्होंने रीटा चौधरी जी के बारे में जो अपशब्द बोले, शायद कोई इंसान ऐसे अपशब्द नहीं बोल सकता किसी महिला के लिए, हर गरिमा उन्होंने तोड़ी. लोकतांत्रिक तरीके से उनका विरोध किया गया था. कोई अप्रिय घटना वहां नहीं हुई थी, उल्टा पुलिस ने स्थानीय लोगों के ऊपर लाठीचार्ज किया. आरोप लगाने की उनकी परम्परा है वो किसी पर भी आरोप लगा सकते हैं.

Leave a Reply