पॉलिटॉक्स न्यूज/राजस्थान. देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानी अपने घर आने को आतुर हैं और कैसे भी एक बार अपने घरों की ओर आना चाहते है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रयासरत हैं और दो बार पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं वहीं गृह मंत्री अमित शाह से भी बात कर चुके हैं. अब नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने भी प्रवासी राजस्थानियों को अपने घर पहुंचाने की पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम गहलोत से मांग की है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों की पीडा से अवगत करवाया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा प्रवासी मजदूर व अन्य प्रवासी राजस्थानी लगातार राजस्थान आने की मांग कर रहे है, निश्चित तौर पर लॉकडाउन में आवागमन सही नही है परंतु एक माह से अधिक समय होने के कारण यह सभी मानसिक वेदना झेल रहे है.
श्री @narendramodi जी,श्री @AmitShah श्री @ashokgehlot51 जी प्रवासी मजदूर व अन्य प्रवासी राजस्थानी लगातार राजस्थान आने की मांग कर रहे है,निश्चित तौर पर लॉकडाउन में आवागमन सही नही है परंतु एक माह से अधिक समय होने के कारण यह सभी मानसिक वेदना झेल रहे है @RajCMO @RLPINDIAorg
1/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2020
सासंद बेनीवाल ने कहा कि कई प्रदेशों में काम के अभाव में प्रवासी राजस्थानियों के सामने आजीविका के साथ नियमित जरुरतों को पूरा करने का भी संकट आ गया है. ऐसे में आप राजस्थान सरकार को अनुमति देकर निर्देशित करें व प्रवासियों को लाने की अनुमति दें.
कई प्रदेशो में काम के अभाव में उनके सामने आजीविका के साथ नियमित जरुरतो को पूरा करने का भी संकट आ गया ऐसे में आप @RajGovOfficial को अनुमति देकर व निर्देशित करे व प्रवासियों को लाने की अनुमति दे !
2/1@RajCMO @PMOIndia @AmitShahOffice @RLPINDIAorg— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2020
गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अमित शाह जी एक स्टेंडर्ड प्रोटोकॉल तय करके राजस्थान आने वाले ईच्छुक प्रवासी राजस्थान के लोगों को उनके गृह जिले, गांव तक लाने की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अशोक गहलोत जी को प्रदान करें जिसमें सघन चिकित्सकीय परीक्षण और सोशियल डिस्टेंसिग की पालना हो.
श्री @AmitShah जी एक स्टेंडर्ड प्रोटोकॉल तय करके राजस्थान आने वाले ईच्छुक प्रवासी राजस्थान के लोगो को उनके गृह जिले /गांव तक लाने की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश @ashokgehlot51 जी को प्रदान करे जिसमे सघन चिकित्सकीय परीक्षण,सोशियल डिस्टेंसिग की पालना हो !
1/3
@RLPINDIAorg— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2020
इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानियों से अपीलनकरते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि लॉकडाउन की पालना करना और करवाना हम सब का नैतिक दायित्व है इसलिए सरकार के स्तर से अनुमति मिलती है तो प्रवासी बंधुओ से अपील है कि आने की होड़ मचाने के चक्कर मे कोई प्रोटोकॉल नही तोड़ें नहीं तो जिस बचाव को लॉकडाउन के जरिये हमने अब तक रखा उस पर पानी फिर जायेगा.
चूंकि लॉकडाउन की पालना करना और करवाना हम सब का नैतिक दायित्व है इसलिए सरकार के स्तर से अनुमति मिलती है तो प्रवासी बंधुओ से अपील है कि आने की होड़ मचाने के चक्कर मे कोई प्रोटोकॉल नही तोड़ें नही तो जिस बचाव को लॉकडाउन के जरिये हमने अब तक रखा उस पर पानी फिर जायेगा
4/1@RajCMO— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2020
सांसद बेनीवाल ने आगे प्रवासी राजस्थानियों से एक ओर अपील करते हुए कहा कि प्रवासी राजस्थान के बंधुओ आपकी तकलीफ मेरी तकलीफ है, आपसे अपील है अगर आने की अनुमति में विलम्ब होता है तो थोड़ा सा धैर्य रखें, यह सब हमारी भलाई व जीवन को बचाने के लिए किया जा रहा है आपके लिए गृह मंत्रालय से बात करके अनुमति का प्रयास कर रहा हूं.
प्रवासी राजस्थान के बंधुओ आपकी तकलीफ मेरी तकलीफ है,आपसे अपील है अगर आने अनुमति में विलम्ब होता है तो थोड़ा सा धैर्य रखें,यह सब हमारी भलाई व जीवन को बचाने के लिए किया जा रहा है आपके लिए गृह मंत्रालय से बात करके अनुमति का प्रयास कर रहा हूं !
5/1@PMOIndia @AmitShah @RajCMO— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2020
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा सांसद बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत जी प्रदेश के सीमावर्ती जिलों सहित कई जिलों में अन्य प्रदेशों, जिलों से आये लोगों को अस्थाई क्वारेंटाइन किया गया था और उन्होंने 14 दिवस से अधिक समय वहां व्यतीत कर दिया तथा जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है उन्हें उनके घर तक लाने की व्यवस्था करें.
श्री @ashokgehlot51 जी प्रदेश के सीमावर्ती जिलों सहित कई जिलों में अन्य प्रदेशों / जिलों से आये से लोगो को अस्थाई क्वारेंटाइन किया गया था और उन्होंने 14 दिवस से अधिक समय वहां व्यतीत कर दिया तथा जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है उन्हें उनके गांव / घर तक लाने की व्यवस्था करे
1/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2020
सीएम गहलोत को किए एक अन्य ट्वीट में सांसद बेनीवाल ने कहा कि इसी कड़ी में अशोक गहलोत जी आपको अवगत करवाना चाहता हूं कि कई जिलों के अस्थाई सेंटरों पर जिन्हें क्वारेनटाइन किया गया था उनमें से कई लोगों, महिलाओं व बच्चों को 14 दिवस की अवधि पूर्ण होते ही वहां से निकाल दिया वो पैदल ही वहां से निकल पड़े उनकी पीड़ा को समझे व घर तक लाए.
इसी कड़ी में @ashokgehlot51 जी आपको अवगत करवाना चाहता हूं कि कई जिलों के अस्थाई सेंटरों पर जिन्हें क्वारेनटाइन किया गया था उनमें से कई लोगो,महिलाओं व बच्चों को 14 दिवस की अवधी पूर्ण होते ही वहां से निकाल दिया वो पैदल ही वहां से निकल पड़े उनकी पीड़ा को समझे व घर तक लाए !
2/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 21, 2020