सुजानगढ़ पहुंचे बेनीवाल, दर्जनों गांवों का किया दौरा, महाराणा प्रताप के अपमान को लेकर बीजेपी को घेरा

सुजानगढ़ की जनता कांग्रेस -भाजपा को मत नहीं देकर आरएलपी उम्मीदवार को भेजे विधानसभा, कटारिया ने जिस तरह भाषा का प्रयोग करते हुए महाराणा प्रताप के सम्बन्ध में टिप्पणी की वो शोभनीय नही- हनुमान बेनीवाल

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को एक बार फिर सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने दर्जनों गांवों में जन-सम्पर्क करके पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान आयोजित हुईं चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मजदूर, किसान व गरीब के हितों की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा-कांग्रेस आपस मे सांठ-गांठ करके सत्ता हासिल करने में लगे हुए है.

जनसभा को सम्बोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने ताल छापर अभ्यारण को राष्ट्रीय अभ्यारण घोषित करवाने व इसके मध्य से गुजर रही सड़क पर एलिवेटेड ब्रिज बनाने के लिए संसद में मांग उठाई थी. बेनीवाल ने बताया कि नोखा से सुजानगढ़ क्षेत्र के गांवों से होते हुए सीकर तक जाने वाली लंबित रेल परियोजना को लेकर भी उन्होंने ही देश की लोकसभा में आवाज उठाई थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस रूपी संक्रमण नहीं ज्यादा दिन का मेहमान और न ही वापस लौटने की उम्मीद- पूनियां

महाराणा प्रताप को लेकर बोले बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की महाराणा प्रताप देश का गौरव हैं और भाजपा में इतना घमंड आ गया है की पहले उन्होंने प्रताप की प्रतिमा को पैरों में रखा और अब भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने जिस तरह भाषा का प्रयोग करते हुए महाराणा प्रताप के सम्बन्ध में टिप्पणी की वो शोभनीय नही है.

यह कहा सीताराम नायक ने – पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक ने कहा की आरएलपी सुजानगढ़ के विकास में कोई कसर नही रखेगी और वो जनता के मध्य रहकर क्षेत्र के विकास कार्यो को करेंगे.

यहां किया जन-संपर्क- सांसद हनुमान बेनीवाल ने गोपालपुरा, रूपेली, दुंकर, बैनाथा- ढाणी कालेरा,ढाणी स्वामीयान -घिंटाल छोटी बड़ी, ढीघारियाँ, सारँगसर, लूहारा, भोमपुरा, सांडवा, बीदासर व सुजानगढ़ शहर में जन सम्पर्क किया. बता दें, सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को भी सुजानगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जन-सम्पर्क करेंगे.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर दिखी CM गहलोत की राजनीतिक कुशलता, वफादारी के ईनाम के साथ साधे सियासी समीकरण

15 अप्रेल को 2 विशाल सभाएं – खींवसर विधायक व सुजानगढ़ में आरएलपी के प्रभारी नारायण बेनीवाल ने कहा की 15 अप्रेल को आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल कातर छोटी ग्राम में सुबह 10 बजे व सुजानगढ़ में दोपहर 3 बजे विशाल सभाओं को संबोधित करेंगे और उक्त सभाओं में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल हेलिकॉप्टर से आएंगे.

Leave a Reply