Rajasthan. देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और जबरदस्त बारिश के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पड़ाव लगातार 13वें दिन भी जारी रहा. वहीं कल किसान संगठन और सरकार के बीच होने वाली 9वें दौर की बैठक से पहले हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि सरकार बड़ा मन रखते हुए वार्ता में किसानों की मांग पर सहमति व्यक्त करे.
किसान संगठनों व केंद्र सरकार के मध्य होने वाली वार्ता से पूर्व नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, एवं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर सरकार और किसानों के बीच होने वाली वार्ता में किसानों की मांगो पर सहमति व्यक्त करने की मांग की.
Politalks.News/
यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने की राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अमित शाह से अपील- अन्नदाता को राहत करें प्रदान
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर एवं पियूष गोयल जी कल किसान आन्दोलन को लेकर होने वाली वार्ता में सकारात्मक रूप से बड़ा मन रखते हुए किसानों की मांगों पर सहमति व्यक्त करें, अन्नदाता ठंड में सड़कों पर आंदोलित है, और 50 से अधिक किसान अब तक शहादत दे चुके है. ऐसे में केंद्र सरकार को बड़ा मन रखने की जरूरत है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की अगर कल की वार्ता में कोई सकारात्मक हल नही निकलता है तो आन्दोलन के रूप को लेकर अलग रणनीति बनाई जाएगी. आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का किसानों के समर्थन में शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगातार तेरहवें दिन भी पड़ाव जारी है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी, प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, बीकानेर के जिला अध्यक्ष दानाराम व सीकर के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान मौजूद है.
यह भी पढ़ें: ‘जिस घर से पत्थर आएंगे उसी घर के पत्थर निकाले जाएंगे’ – पत्थरबाजों को नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी
वहीं दिल्ली में धरना दे रहे किसानों ने आज ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया और केंद्र सरकार के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. किसानों ने अपनी इस ट्रेक्टर रैली को रिहर्सल रैली बताया और कहा कि, अगर सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो 26 जनवरी को ट्रेक्टर परेड होगी. साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘किसान मई 2024 तक की तैयारी कर के आएं है’. अब देखना ये होगा की सरकार और किसान संगठन के बीच कल होने वाली 9वें दौर की वार्ता बहुत अहम् मानी जा रही है.