img 7614
img 7614

राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी का जिन्न फिर आया बाहर, गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री व उदयपुर वाटी से शिवसेना के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सार्वजनिक किए लाल डायरी के कुछ पन्ने, कहा- बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आ रहे है उदयपुरवाटी, इसलिए इन पन्नों को सार्वजनिक करके उनका कर रहा हूं स्वागत, आने वाले दिनों में वे एक सभा को संबोधित करने चंवरा भी आएंगे, तब भी और पन्ने करेंगे जारी, जो लोग यह कहते है कि लाल डायरी में कुछ नहीं, वो लोग इस लाल डायरी की और इसमें लिखे शब्दों की हैडराइटिंग की करवा लें जांच, सब आ जाएगा सामने, जो पन्ने आज किए है सार्वजनिक, उनमें वैभव गहलोत का है जिक्र, जिसमें वे बोल रहे है कि पापा के रहते हुए सरकार नहीं आ सकती दुबारा, यही नहीं इन पन्नों में सचिन पायलट गुट से बांदीकुई के विधायक जीआर खटाना के एक माइन्स के मामले का भी है जिक्र, जिसे लेकर कुंजीलाल मीणा और गौरव गोयल कर रहे हैं मना, गुढ़ा ने आरोप लगाया कि जीआर खटाना को सचिन पायलट के खेमे से तोड़ने के लिए उन्होंने अवैध रूप से माइन्स का करवाया संचालन, इसके साथ ही गुढ़ा ने कहा- पूर्व में जारी किए पन्नों में भी उन्होंने जो बातें की थी सार्वजनिक, उनकी भी करवा ली जाए जांच, मुख्यमंत्री गहलोत को लेकर कहा- वे यदि सही मायने में लोक​प्रिय और जननायक है तो उन्हें सरदारपुरा की बजाय दूसरी सीट से लड़ना चाहिए था चुनाव, जहां पर ना हो माली बाहुल्य, मुख्यमंत्री गहलोत गोटी फिट कर लेते है अच्छे से और मैनेजमेंट के है माहिर

Leave a Reply