Politalks.News/Rajasthan. पूरे देश के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि कैसे भी हो, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोका जाए. इसके लिए प्रदेश में पहले जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया. उसके बाद रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाते हुए सरकार ने सख्तियों को बढ़ाया. लेकिन उसके बाद भी कोरोना के हालात काबू में नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है. जिसके तहत प्रदेश में 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई शाम 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा.
प्रदेश में लगने वाले इस सख्त लॉकडाउन से पहले आज शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से पूरे प्रदेशवासियों के नाम सन्देश जारी करते हुए अपील की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा- ‘आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी से देश के हालात भयावह बनते जा रहे हैं. इस स्थिति में संक्रमण को रोकने के लिए हालांकि लॉकडाउन की पहले से अधिक आवश्यकता है. केन्द्र सरकार ने इसका फैसला सभी राज्यों पर छोड़ दिया है. मेरी राय है कि पिछले अनुभव के आधार पर ये फैसला केन्द्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था, जिससे मजदूरों सहित आम लोगों को कम से कम तकलीफ हो एवं साथ में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय हो सके.’
यह भी पढ़ें :- मोदी समर्थकों को पसंद नहीं आई हेमन्त सोरेन के ‘मन की बात’, पीएम पर दिए बयान के बाद मचा बवाल
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ‘आज तमिलनाडू, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, दिल्ली समेत कई राज्य एक के बाद एक लॉकडाउन लगाते जा रहे हैं. कई राज्य दूसरे राज्यों के नागरिकों की एंट्री बन्द कर रहे हैं. हमने भी सोमवार से प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. देखा जा रहा है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्रों एवं युवाओं में कोविड का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है.’ सीएम गहलोत ने आगे कहा कि- ‘इस संक्रमण को काबू करने के लिए सोमवार से प्रदेशभर में 15 दिन के लिए सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपना नागरिक धर्म निभाएं एवं इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें जिससे राजस्थान को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके.’
यह भी पढ़ें: सोनिया ने स्वीकारा चुनावों में हार निराशाजनक, कोरोना हालातों के लिए मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार
अपने संदेश के लास्ट में सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि, ‘अभी तक आपके सहयोग से राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. अगर आप सभी सरकार का साथ देंगे तो हम सब मिलकर जल्द से जल्द कोरोना को हरा पाएंगे.’