कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले भाजपा ने तीखे किए जुबानी हमले, विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक मदन दिलावर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए फिर दिया विवादित बयान, कहा- यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक यंग महिला को किस कर रहे हैं, यह अशोभनीय है और है एक अपराध, ऐसे में तुरंत होनी चाहिए आरोपी की गिरफ्तारी, इसको लेकर दिलावर ने मुख्यमंत्री गहलोत से ही किया है आग्रह, मदन दिलावर ने कहा- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से हम न घबराए हैं और न ही घबराएंगे, हम आपातकाल में नही घबराए थे, जब डाल दिया था जेल में और किए गए थे अनाचार व अत्याचार, तो अब इनसे क्या घबराएंगे? हमारा चेहरा कमल का फूल है, बीजेपी में नहीं है कोई आपसी लड़ाई, जबकि कांग्रेस में मुख्यमंत्री अपने सहयोगी को पहले नाकारा-निकम्मा और गद्दार कहते हैं, इसके बाद कहते हैं कि हम साथ-साथ हैं, हाल ही में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में हुईं थीं शामिल, इसके बाद दिव्या ने राहुल गांधी के साथ की एक फोटो को किया था ट्वीट, जिसमें राहुल दिव्या के माथे को किस करते आ रहे हैं नजर, इस ट्वीट के बाद से दिव्या मदेरणा के फोटो को लेकर जारी है बयानबाजी जारी, दिलावर ने भी बिना मदेरणा का नाम लिए राहुल गांधी पर बोला है जुबानी हमला