gehlot on pilot
gehlot on pilot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए जयपुर से हुए रवाना, इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गहलोत ने बीजेपी व पायलट गुट पर फिर साधा निशाना, कहा- बीजेपी ने देश भर में सरकारे गिराने का खेला खेल, राजस्थान में विधायकों को लेकर बनाया जा रहा है झूठा माहौल, विधायकों को दी जा रही थी 10 करोड़ की किश्त, सरकार गिराने के लिए केवल तीन चार विधायकों की ही थी कमी, लेकिन नहीं टूटा एक भी विधायक और यही कारण है कि आज राजस्थान में हमारी सरकार पूरे कर रही है 5 साल, 10 करोड़ की किश्त लेने वाले विधायकों को आज कौन पूछ रहा है, चाहे वह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश या राजस्थान के हो, अगर जनता हमारे खिलाफ होती तो आधे एमएलए निकल जाते, हमें जनता ने दिया है जनादेश, 10 करोड़ रुपए मिले, 10 करोड़ रुपए कौन छोड़ना चाहेगा, आरोप लगाना है बहुत आसान, आरोप लगाना अलग बात है और उसे साबित करना अलग, जब गवर्नर साहब ने असेम्बली बुलाने की डेट दे दी, तो रेट बढ़ती गई, 20- 30 करोड़ तक बढ़ी रेट, लेकिन गुडविल कितनी बड़ी थी? 30 दिन तक होटल में रुकना बड़ी बात थी, पूरे राजस्थान की चर्चा इसीलिए लोग करते हैं कि राजस्थान में सरकार बच कैसे गई? वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची के सवाल पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- आज स्क्रीनिंग कमेटी की है बैठक, कल दिल्ली में होगी सीईसी की बैठक, लिस्ट कब जारी करनी हैं यह तो हाईकमान का है काम

Leave a Reply