बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU को लगा बड़ा झटका, पार्टी के एक दिग्गज नेता ने अचानक दिया इस्तीफा, पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीश कुमार नवेंदु ने JDU से दिया इस्तीफा, नवीश कुमार नवेंदु ने अपने इस्तीफे की वजह पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष और नेतृत्व के साथ मतभेद को बताया, मिली जानकारी के अनुसार नवेंदु लंबे समय से JDU के कुछ फैसलों से थे नाखुश, खासकर संगठनात्मक स्तर पर उनकी अनदेखी और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान न देने की शिकायत थी, वही नवेंदु ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा- मैंने पूरे समर्पण के साथ JDU के लिए किया काम, लेकिन कुछ समय से मेरी बातों को अनसुना किया जा रहा था, मैं अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता के हित में ले रहा हूं यह कठिन फैसला, उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भविष्य में वह अपने अगले कदम पर करेंगे विचार, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं या स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं काम