politalks.news
आप साथ रहिए या विरोध में, अगले 20-30 साल तक राजनीति रहेगी बीजेपी के इर्द-गिर्द ही- प्रशांत किशोर | PoliTalks News
आजादी के बाद के 50-60 सालों तक देश की राजनीति कांग्रेस के इर्दगिर्द घूमती थी, 1977 के दौर को छोड़कर आजादी के बाद से 1990 तक कांग्रेस ही राजनीति के केंद्र में रही, उस समय भी आज जैसा माहौल था ,आप साथ रहिए या विरोध में, उस समय राजनीति का हर पैंतरा कांग्रेस की तरफ से था, कोई भी पार्टी पैन इंडिया अपनी पकड़ नहीं बना पा रही थी, ठीक इसी प्रकार आज इसके केंद्र में बीजेपी है, इसीलिए आने वाला एक लंबा वक्त भाजपा का हो सकता है, यदि उसे मिलकर चुनौती नहीं दी गई