उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में जीती गई जंग, जिंदगी की जंग जीतकर लौटे सभी 41 मजदूरों से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात, टनल से बाहर निकाले गए मजदूरों का पीएम मोदी ने जाना हाल, पीएम मोदी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा- आपके जज्बे को है सलाम, मजदूरों ने हिम्मत और हौसला दिखाया, अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को दिल से सलाम, आप सभी के परिवारजनों ने भी किया हमारा सहयोग, आप सब पर बाबा केदारनाथ की रही कृपा, मैं लगातार सीएम से रेस्क्यू ऑपरेशन पर लेता रहा अपडेट, संकट के बाद भी आप सभी ने जीती जंग, मजदूरों ने पीएम मोदी से कहा- आप तो दूसरे देशों से ले आते हो बचाकर, हम तो फंसे थे हमारे देश में ही, हम सुरंग में रहे मिलकर, हमें सुरंग में नहीं हुई कोई दिक्कत, सुरंग में हम करते थे योगा, हम सभी का हौसला था बुलंद