राजस्थान की 13 सीटों पर आज हुआ मतदान, मतदान के दौरान प्रदेश की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली बाड़मेर-जैसलमेर सीट से आई झड़प की खबरें, इसके बाद बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से किया सवाल, इसके साथ ही भाटी ने बायतू विधायक हरीश चौधरी पर माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप, रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- चुनाव आयोग जवाब दे कि बायतु विधायक हरीश चौधरी थुम्बली गांव क्यों पहुंचे, जो कि नहीं है उनका मतदान क्षेत्र, ना वो थे वहां के एजेंट, यहां माहौल खराब करने का था षडयंत्र, जिसे थुम्बली के लोगों ने कर दिया नाकाम, दरअसल मतदान के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थकों के बीच हुई थी झड़प, इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के एजेंटों को खदेड़ दिया गया, जिससे गरमा गया माहौल, मामला बिगड़ता देख जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और ली मामले की पूरी जानकारी, कांग्रेस एजेंट से मारपीट के बाद बायतु विधायक हरीश चौधरी भी पहुंचे थे मौके पर, इस दौरान हरीश चौधरी ने प्रशासन पर पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर निर्दलीय समर्थकों द्वारा फर्जी वोटिंग कराने का लगाया आरोप, इसके साथ ही हरीश चौधरी कांग्रेस एजेंट के साथ पोलिंग बूथ के सामने सड़क पर ही बैठ गए थे धरने पर