बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर बोले बाबा बालक नाथ, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा – बलजीत यादव पर लगे भ्रष्टाचार के यह आरोप नहीं, यह है स्पष्ट भ्रष्टाचार, अभी तो बहुत चीजें है सामने आनी, अभी तो हुई है शुरुआत, शुरुआत में ही जैसे खबर के माध्यम से हुआ है यह भंडाफोड़, हमारी यह है मांग, इसकी दर्ज हो एफआईआर, इसकी हो जांच, इनको मिले सजा, अभी तो यह गहलोत सरकार नहीं देगी सजा, पर इन्हें सजा मिलेगी जरूर, एक दिन यह सब लोग जाएंगे सलाखों के पीछे, इनकी करनी का इन्हें मिलेगा दंड