शिवसेना में जारी सत्ता और संगठन की लड़ाई के बीच शिंदे से मिलने पहुचीं बाला साहेब ठाकरे के बहु ने कही ये बात: सत्ता और संगठन के बाद अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर में बढ़ती दिख रहीं मुश्किलें, शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की बहु स्मिता ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, हालांकि, स्मिता ने इस मुलाकात को बताया ‘शिष्टाचार’ और कहा कि शिंदे हैं ‘पुराने शिवसैनिक’, खास बात है कि ठाकरे परिवार से शिंदे से मुलाकात करने वाली स्मिता ठाकरे हैं पहली सदस्य, दक्षिण मुंबई में सरकारी अतिथि गृह ‘सहयाद्री’ में शिंदे से मुलाकात के बाद स्मिता ठाकरे ने कहा- ‘एकनाथ शिंदे हैं एक पुराने शिवसैनिक, जो अब बन गए हैं मुख्यमंत्री, मैं यहां आयी हूं उन्हें बधाई देने, मैं उन्हें और उनके काम को जानती हूं पिछले कई सालों से, यह थी एक शिष्टाचार मुलाकात, हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए मैं मिली आज उनसे,’ 1995-99 के दौरान शिवसेना में एक शक्तिशाली शख्सियत थीं स्मिता ठाकरे, दिवंगत बाल ठाकरे के बड़े बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं स्मिता ठाकरे
RELATED ARTICLES