प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा में बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने सीवरेज लाइन नहीं होने का उठाया मामला, विधानसभा में बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में जगतपुरा की कॉलोनी में सीवरेज लाइन नहीं होने का उठाया मामला, बगरू में नगर निगम ग्रेटर के जगतपुरा जोन के 104 से लेकर 124 तक वार्ड आते हैं, इन सभी वार्डों में सीवरेज नहीं होने के कारण नागरिकों को परेशानी करना पड़ रहा है सामना, वार्डों के लोग भी विधायक के सामने उठा चुके है मांग, वर्तमान में जिन कॉलोनियों में सीवरेज लाइन उपलब्ध है, वह काफी लंबे समय से पहले डाली गई थी, बारिश के समय ओवरफ्लो की समस्याएं आती है, गंदा पानी फैल जाता है सड़कों पर, जिससे स्थानीय लोगों को करना पड़ता है परेशानी का सामना, बीमारियों के फैलने का भी रहता है अंदेशा, विधायक ने कहा- मंत्री जी जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नीचे 104 से 124 वार्ड तक सीवरेज लाइन के लिए 50 करोड़ का बजट किया जाए आवंटित